पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दीपमाला का परिचय

पूर्ण नाम: दीपमाला श्रीवास्तव

जन्म: 5 सितम्बर 1984, जिला अस्पताल प्रतापगढ़

शिक्षा

  • हाई स्कूल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जी जी आई सी), प्रतापगढ़
  • इंटर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जी जी आई सी), प्रतापगढ़
  • स्नातक: मुनीश्वर दत्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय (एम डी पी जी), प्रतापगढ़

परिवार  

दीपमाला श्रीवास्तव का विवाह वर्ष 2007 में श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव के साथ हुआ, इनके दो बच्चे हैं.

राजनीतिक एवं सामाजिक कार्य

  • 51% सवर्ण आरक्षण (ब्राह्मण + क्षत्रिय + कायस्थ + वैश्य समाज हेतु) २ वर्षो तक जंतर मंतर, दिल्ली में धरना दिया, जिसका सज्ञान लेते हुए माननीय सर्वाच्च न्यायालय ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में एक अनारक्षित कटेगरी बनाने का फैसला दिया.
  • 2017 में प्रतापगढ़ सदर (248) से पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) के टिकट (चुनाव निशान-पेन्सिल शार्पनर अर्थात कटर) से विधानसभा का चुनाव लड़ा.
  • 7 जून 2021 को प्रतापगढ़ के सांगीपुर विकासखंड के जूही शुकुलपुर गाँव में विश्व का एकमात्र कोरोना माता मंदिर का निर्माण.
  • वर्तमान में विधानसभा नॉएडा (61) से पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी हैं.

 हॉबी/शौक

  • सेल्फी एवं फोटोग्राफी
  • योग एवं जिम