न्यूनतम वेतन 30000 रुपये प्रतिमाह करना
पति, पत्नी, दो बच्चे और एक आश्रित कुल 5 सदस्यों का औसत भारतीय परिवार एक गरीब के रूप में जीवन जीता है, जीता इसलिए है क्यूंकि मरता नहीं है. बीमारी, दुर्घटना, बाढ़, भूकंप, महामारी, युद्ध, भूख, सूखा, आग किसी में भी यमराज को जीवन की जरुरत होती है तो सबसे पहले वह गरीब की जान लेता है और उसके बाद उससे कम गरीब की.
उत्तर प्रदेश में अभीतक कुल 21 बार राज्य सरकारें बनी, किन्तु किसी मुख्यमंत्री ने मजदूरों और वेतन भोगियों की सुध नहीं ली. सरकारी कर्मचारी तो तब भी सम्मानजनक वेतन पाते हैं किन्तु निजी कर्मचारी का वेतन जानकर दुःख होता है.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने न्यूनतम वेतन का क्या कानून बनाया है, जरा देखिये:
- न्यूनतम वेतन 1 अप्रैल 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक लागु होगा.
- अनिपुण को 8625/- रुपये ; अर्ध निपुण को 9487.50/- रुपये और निपुण को 10627.50/- रुपये न्यूनतम वेतन दिया जायेगा.
- प्रति सप्ताह 6 कार्य दिवस होंगे एवं 48 कार्य के घंटे होंगे.
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर न्यूनतम वेतन 30000/- प्रतिमाह किया जायेगा. यह कार्य सरकार बनाने के 100 दिनों के अन्दर किया जायेगा.
Public Political Party ask to Donate:-
Make a one-time donation
Make a monthly donation
Make a yearly donation
Choose an amount
Or enter a custom amount
Your contribution is appreciated.
Your contribution is appreciated.
Your contribution is appreciated.
DonateDonate monthlyDonate yearly