छाया मंत्रिमंडल क्या है?
संसदीय लोकतांत्रिक देशों जैसे भारत, यूनाइटेड किंगडम अथवा न्यूजीलैंड में छाया मंत्रिमंडल का प्रचलन है. ये विपक्ष के वरिष्ठ नेतावों का समूह होता है जो विपक्ष के नेता के रूप में कार्य करता है. यह एक वैकल्पिक मंत्रिमंडल होता है. इसके सदस्य मंत्रिमंडल के प्रत्येक मंत्री की परछाई अथवा आईना होते हैं. छाया मंत्रिमंडल के पास किसी भी प्रकार का कार्यकारी अधिकार नहीं होता है. छाया मंत्रिमंडल के सदस्यों की यह जिम्मेदारी होती है की वे सरकार के मंत्रियों के कार्यों एवं योजनावों की आलोचना करें एवं वैकल्पिक कार्यप्रणाली अथवा नीतियां बताएं.
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी का छाया मंत्रिमंडल क्या है?
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी भारत की एक उभरती हुई राजनीतिक पार्टी है. यद्यपि पपोपा के अभी कोई भी सांसद अथवा विधायक नहीं हैं और न ही अभी केंद्र अथवा राज्य में किसी सरकार का हिस्सा है. तथापि लोकतंत्र में राजनीतिक पार्टी होने के नाते पपोपा को केंद्र और राज्य की सरकारों की आलोचना करने एवं वैकल्पिक नीतियों को बनाने एवं बताने को वैधानिक, नैतिक एवं लोकतांत्रिक अधिकार प्राप्त है. इस उद्देश्य की पूर्ती हेतु पपोपा केंद्र एवं राज्यों (प्रत्येक राज्य हेतु भिन्न- भिन्न) में छाया मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहा है.
छाया मंत्रिमंडल के सदस्यों का कार्य होगा की वो सरकार के उस विभाग की आलोचना करेंगे जो पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी द्वारा उन्हें आवंटित किया जायेगा. यह एक आलोचक का पद है. छाया मंत्रिमंडल के प्रत्येक सदस्य की मौखिक अथवा लिखित अभिव्यक्ति पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी का औपचारिक मत माना जायेगा. सदस्य के पास किसी भी प्रकार का कार्यकारी अधिकार नहीं होगा एवं पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की और से किसी भी प्रकार का वेतन अथवा मानदेय नहीं दिया जायेगा. छाया मंत्रिमंडल के प्रत्येक सदस्य को पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की और से विसिटिंग कार्ड एवं लैटर हेड दिया जाता है.
छाया मंत्री बनने का आमंत्रण
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी भारत के सभी नागरिक जो विधायक अथवा सांसद बनने की योग्यता रखते हैं एवं पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के विशिष्ट सदस्य हैं, को पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के छाया मंत्रिमंडल का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करती है.
कृपया आवेदन पत्र अपने बायोडाटा के साथ मेल करें:
President@PublicPoliticalParty.In
or Fill this Form with Application Fee Rs. 12000/-
