पार्टी प्रचारक कैसे बने?

पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) का परिचय:
3 जून 2011 को पंजीकृत पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) भारत की एक उभरती हुई राजनीतिक पार्टी है. पपोपा ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव एवं 2019 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाग लिया था.

वर्तमान में पपोपा 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर, हिमांचल प्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर के विधान सभा चुनावों की तैयारी कर रही है. इस हेतु पपोपा को पार्टी प्रचारकों की आवश्यकता है जो ऑनलाइन पार्टी का प्रचार कर सकें एवं पार्टी के सदस्य बन सकें.

न्यूनतम योग्यता:
पार्टी प्रचारक बनने के लिए आवेदक को कम से कम 18 वर्ष की आयु एवं भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. आवेदक के पास इन्टरनेट की सुविधा के साथ स्मार्ट फ़ोन हो एवं वह फेसबुक अथवा यू ट्यूब का इस्तमाल करना जानता हो.

कार्य लोकेशन: पार्टी प्रचारक भारत के किसी भी स्थान से अपने वर्तमान कार्य के साथ – साथ यह कार्य कर सकते हैं.

काम क्या करना होगा?
ऑनलाइन कार्य: फेसबुक पर पेज बनाकर पेज लाइक करवाना अथवा यू ट्यूब पर चैनल बनाकर सब्सक्राइबर बढ़ाना.
एवं
ऑफलाइन कार्य: पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के विशिष्ट सदस्य बनाना.

कितना पैसा मिलेगा?
एक हज़ार लाइक / एक हज़ार सब्सक्राइबर + एक विशिष्ट सदस्य बनाने पर = 1000/- रुपये

आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी का विशिष्ट सदस्य बनना अनिवार्य है. इस हेतु वार्षिक सदस्यता शुल्क 3650/- रुपये हैं.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क कीजिये

पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी केन्द्रीय कार्यालय
321, ऑर्बिट प्लाजा, क्रासिंग रिपब्लिक, गाज़ियाबाद-२०१०१६, उत्तर प्रदेश
फ़ोन: 0120-4513552 / 9311979445
http://www.PublicPoliticalParty.In

Or Fill this form with Application Fee Rs. 3650/-

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning
Warning
Warning.