बेरोज़गारी भत्ता 15000/- रुपये प्रतिमाह करना

वैसे तो जवानी एक मज़ा है पर कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने इसे सजा बना दिया है. 18 – 30 वर्ष की आयु एक स्वर्णिम आयु है. जीवनयापन की तैयारी, रोज़गार की तलाश इन 12 वर्षों में जरुरी है अन्यथा जवानी ख़तम तो ज़िन्दगी की कहानी ख़तम.

रोज़गार समाप्ति आन्दोलन चलने वाली सरकारें जवानी और जवानों को समाप्त करने में लग गयी. पहले 18 वर्ष का आदमी रोज़गार में लग जाता था पर फिर पढ़ने की आयु और वर्ष बढ़ाये गए. पहले से पहले की पढ़ाई में 4 वर्ष जोड़े गए, इंटर एक वर्ष बढ़ा दिया गया, स्नातक एक वर्ष बढ़ा दिया गया. वयस्कता की आयु कम करते गए और शादी की उम्र बढ़ाते गए. नतीजा सरकारी नौकरी की तलाश में लडके बूढ़े होते गए और सरकारी बूढों की तलाश में लड़कियां बूढी होती गयी. नतीजा नौकरी और छोकरी की तलाश में 12 वर्षीय वनवास.

बेरोज़गारी सरकार की असफलता है जिसे छिपाने के लिए सरकारें जनसँख्या को जिम्मेदार ठहराती हैं. ऐसी सरकारों को सहने की जरुरत नहीं है. अब जनता के सामने एक नया विकल्प है, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा).

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर 15000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता देगी अन्यथा रोज़गार देगी, जिसका न्यूनतम वेतन 30000 रुपये प्रतिमाह होगा. यह कार्य सरकार बनाने के 100 दिनों के अन्दर किया जायेगा.

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जिंदाबाद … जिंदाबाद …

पपोपा को दो सत्ता  | तभी मिलेगा बेरोज़गारी भत्ता ||

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी का वादा है | बेरोज़गारी भत्ता देने का इरादा है ||

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जिंदाबाद … जिंदाबाद …

पपोपा को मतदान कीजिये |

बेरोज़गारी भत्ते का अधिकार लीजिये ||

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जिंदाबाद … जिंदाबाद …

पपोपा को मतदान करो |

पपोपा से विधायक बनो ||

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जिंदाबाद … जिंदाबाद …

याद रहे:-

पपोपा सरकार नहीं बन पायेगी तो गरीबी बढ़ती जाएगी …

Contact Details

Central Office: 424A, Orbit Plaza, Crossing Republic, Ghaziabad, UP PIN:201016

Desk Phone: 0120-4513552

https://www.linkedin.com/in/lokesh-shitanshu-shrivastava-68386517a

https://www.facebook.com/publicpoliticalparty

https://www.youtube.com/channel/UCLCYcbyjfscrfRQk1h9iToA

www.publicpoliticalparty.com