14 मार्च 2022 को समाप्त होने वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा (402 सीटें) के चुनाव फरवरी एवं मार्च 2022 में होंगे. इन चुनावों में पब्लिक पोलीटिकल पार्टी (पपोपा) लगभग सभी सीटों से अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2017 में भागीदारी की थी. 2022 के चुनाव में पब्लिक पोलीटिकल पार्टी (पपोपा) ने कम से कम 100 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा: चुनाव शपथपत्र

  • 1 करोड़ सरकारी नौकरियां देना.
  • 15000/- रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देना.
  • न्यूनतम वेतन 30000/- प्रतिमाह करना.
  • किसान परिवार भत्ता 30000/- प्रतिमाह करना.
  • धर्मसेवक भत्ता 30000/- प्रतिमाह करना.
  • शिक्षाऋण 100% माफ़ करना.
  • राशन कार्ड द्वारा एक वर्ष का राशन एकमुश्त देना.
  • 18-21 वर्ष के प्रत्येक युवा को मोटरसाइकिल मुफ्त देना.
  • 18-21 वर्ष के प्रत्येक युवती को मोटरसाइकिल मुफ्त देना.
  • प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को मुफ्त स्मार्ट फ़ोन देना.
  • प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को एक लाख का फिक्स्ड डिपाजिट देना.
  • प्रत्येक विवाहित महिला को पांच लाख का फिक्स्ड डिपाजिट देना.
  • प्रत्येक ग्राम प्रधान को 1 करोड़ का फिक्स्ड डिपाजिट देना.
  • सभी सरकारी कार्यों के लिए एकल खिड़की बनाना.
  • 24 घंटे निशुल्क घरेलू बिजली.
  • त्रेमासिक परीक्षा प्रणाली की स्थापना.
  • कक्षा प्रथम से अनिवार्य अग्रेजी शिक्षा.
  • 1 लाख अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति.
  • 1 लाख निजी सुरक्षाकर्मियों की पुलिस विभाग में भर्ती.
  • प्रत्येक जिले में चिकित्सया पर्यटन अस्पताल एवं मेडिकल कालेज की स्थापना.
  • कृषि प्रधान से उद्योग प्रधान प्रदेश बनाना.