प्रिय भारतवासियों,

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, भारत में 543 लोकसभा सांसदों एवं 4120 विधानसभा के सदस्यों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है. किन्तु इन जनप्रतिनिधियों का चुनाव पार्टियाँ किस आधार पर करती हैं यह किसी रहस्य से कम नहीं है. जो कार्यकर्ता आजीवन पार्टी की सेवा करता है उसे टिकट मिलना असंभव होता है जबकि कोई अनजान सा उम्मीदवार टिकट पा जाता है. कितने ही योग्य व्यक्ति चुनाव लड़ने से वंचित रह जाते हैं और अयोग्य व्यक्ति न सिर्फ टिकट पाते हैं बल्कि जीत भी जाते हैं.

कुछ दृढसंकल्प रखने वाले लोग निर्दलिये चुनाव में खड़े होते हैं किन्तु निम्न कारणों से असफल होते हैं:

१.     धन आभाव के कारण चुनाव ठीक से नहीं लड़ पाते हैं.

२.     ज्ञान की कमी के कारण पर्चा रद्द हो जाता है.

३.     अकेले होने के कारण मतदाता भी साथ नहीं देता है.

पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) प्रत्येक भारतवासी को विधानसभा  अथवा लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करती है. चुनाव लड़ने का सम्पूर्ण खर्च पपोपा उठाएगी.

(कृपया इस पत्र को राजनीति में रूचि रखने वाले परिचितों को फारवर्ड कीजिये)

आवेदन पत्र (शुल्क रुपये 2000/-) मंगाने हेतु संपर्क कीजिये:

Ms. Jyoti Sirohi (Office Secretary )

Office: Public Political Party Central Office

Address: 321, Orbit Plaza, Crossing Republic, Ghaziabad-201016, UP-India

Phone: 01204513552

WhatsApp:  9311979445

Bank Details For Application Form Fee Rs. 2000/-Deposit:

Bank Name:  Punjab National Bank

Account Name: Public Political Party

Account Number: 7789002100000321

RTGS/NEFT IFS Code: PUNB0778900

SWIFT CODE: PUNBINBB

http://www.PublicPoliticalParty.In

or Online Purchase Order for MLA Application Form