पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने डॉ सैयद नसीम अहमद जैदी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने पर बधाई दी है. डॉ जैदी भारत के बीसवें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद संभाला है. इससे पहले डॉ जैदी अगस्त २०१२ से चुनाव आयुक्त के पद पर थे. १९७६ बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तर प्रदेश केडर) से सेवानिवृत्त डॉ जैदी जुलाई २०१७ तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर रहेंगे. डॉ जैदी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश, बिहार एवं बंगाल के चुनाव होंगे.

