‘मोदी को विश्वास नहीं मोदी सरकार पर’ यह दावा है पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के संस्थापक श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव का. लोकेशजी ने यह दावा दैनिक हिंदुस्तान में छपी इस समाचार के सन्दर्भ में किया की भारत ने पेश नहीं की २०२४ की ओलम्पिक दावेदारी.
लोकेशजी ने मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की दुनिया के छोटे-छोटे देश अपने यहाँ ओलम्पिक करवा चुके हैं. ओलम्पिक संसार का सबसे बड़ा खेल आयोजन है. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक २०१३ में आई ओ सी के अध्यक्ष बनने के बाद भारत के अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान सोमवार (२७ अप्रैल २०१५) शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले. इसके आलावा भारतीय ओलम्पिक संघ एवं खेल मंत्रालय के आला अधिकारिओं से भी मुलाकात की.
बाक ने कहा की की उन्होंने उम्मीद की थी की भारत २०२४ की ओलम्पिक मेजबानी का दावा कर सकता है. जब उन्होंने प्रधानमंत्री से इसकी पुष्टि करनी चाही तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया की देश को पूरी तैयारी और विशेषज्ञता के बाद ओलम्पिक की मेजबानी करनी चाहिए.
लोकेशजी ने कहा की प्रधानमंत्री ने स्वयं ही हाथ आये एक अवसर को खो दिया. भारत में क्या कमी है जो भारत ९ वर्ष बाद होने वाले ओलम्पिक खेल आयोजन को अपने देश में आयोजित नहीं करवा सकता है. और अगर कोई कमी है भी तो सरकार उसे क्यूँ पूरा नहीं कर सकती है? क्या मोदी को अपनी सरकार पर विश्वास नहीं है इस ४ वर्ष के कार्यकाल एवं स्वघोषित २०१९ की मोदी सरकार के ५ वर्षों में तैयारी नहीं की जा सकती है? बडबोले प्रधानमंत्री को बड़े काम भी करने चाहिए न की केवल सपने दिखने वाले वादे एवं नारे देना चाहिए.
लोकेशजी ने यह दावा किया की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की सरकार आने पर न सिर्फ ओलम्पिक खेलों के आयोजन का दावा किया जायेगा बल्कि विश्वकप फुटबाल के आयोजन का भी दावा किया जायेगा.
