सवर्ण शोषण के तरीके: तरीका # ११
विज्ञापन में ओबीसी के ५६६ पद, परिणाम में २०३०
३ जून, इलाहाबाद; उत्तर प्रदेश की सवर्ण विरोधी समाजवादी पार्टी की सरकार ने सवर्णों का शोषण करने के लिए नये नये तरीके इजाद कर लिए हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जिसके अध्यक्ष भी एक यादव साहब हैं ने अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन परीक्षा के परिणाम घोषित किये, जिसमे ओबीसी के ५६६ पदों को लिखित परीक्षा के बाद बढ़ाकर २०३० कर दिया. प्रतियोगिओं ने इसे इलाहबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग – ३ (प्राविधिक सहायक ग्रुप सी) की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने २२ अक्टूबर २०१३ को विज्ञापन जारी किया था. इसके तहत ६६२८ पदों पर भर्ती की जानी थी जिसमे सामान्य (आरक्षण पोषित + आरक्षण शोषित दोनों के) ३६१६, एससी (आरक्षण पोषित) के २२११, एसटी (आरक्षण पोषित) के २३५ एवं ओबीसी (आरक्षण पोषित) के ५६६ पद थे. इसकी लिखित परीक्षा ३० मार्च २०१४ को हुई. इसमें लगभग ३२ हजार लोग शामिल हुए. १५ सितम्बर २०१४ को घोषित परिणाम में ओबीसी की सीटें बढ़ाकर २०३० कर दी.
