शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने १० अक्टूबर २०१५ को मुजफ्फरनगर में कहा की यह देश का दुर्भाग्य है की हिन्दू मानको को लेकर हमेशा राजनीती की जाती रही है. उन्होंने आरक्षण मुद्दे पर कहा की आरक्षण प्रतिभा भक्षण बन गया है. आरक्षण का लाभ कुछ व्यक्तियों तक सिमट कर रह गया है. आरक्षण संविधान निर्माताओं का सद्विचार था. जिसमे पिछड़े लोगों को समान अवसर प्राप्त हो. देश का दुर्भाग्य है की आज आरक्षण का लाभ कुछ व्यक्तियों तक सिमट कर रह गया है. आरक्षण के लिए जातीय आधार के साथ आर्थिक आधार पर भी विचार करना चाहिए. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने इन विचारों का स्वागत किया है.
