उत्तर प्रदेश की सवर्ण विरोधी यादव सर्कार ने ३ मार्च २०१४ को ही १७ पिछड़ी जातियों को सरकारी योजनाओं में ७.५% हिस्सेदारी देने का फैसला किया था.

ये जातियां है-कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह,निषाद,कुम्हार,धीवर,बिंद, भर, राजभर, धीमर, बाथम,तुरहा, गोड़िया, मांझी, और मछुआ. इस फैसले से लाभार्थी परक सरकारी योजनाओं का २७.५% हिस्सा आरक्षित हो गया है.

Leave a comment