२६ नवम्बर २०१६, नई दिल्ली: पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) ने संविधान दिवस (२६ नवम्बर) के अवसर पर वास्तविक संविधान निर्माता एवं संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पपोपा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने कहा की मोदी सरकार कायस्थों समाज एवं कायस्थ महापुरुषों की लगातार उपेक्षा कर रही है. कायस्थ महापुरुषों के महान कार्यों का श्रेय अन्य समाज के लोगों को देने की शाजिश की जा रही है. कायस्थ समाज इसका बदला २०१७ में होने वाले विधान सभा चुनाव में लेगा और अपना वोट भाजपा को न देकर पपोपा को देगा.img_0168

Leave a comment