८ दिसम्बर | जंतर मंतर, नई दिल्ली;  सवर्ण जातियों (ब्राह्मण+क्षत्रिय+कायस्थ+वैश्य) का आरक्षण आन्दोलन ८ दिसंबर २०१६ से पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के नेतृत्व में प्रारंभ हो गया है. आन्दोलन के प्रथम चरण में जंतर मंतर, नई दिल्ली में ५१% सवर्ण आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इसमें देश के बिभिन्न शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ एवं वैश्य समाज के प्रतिनिधयों ने हिस्सा लिया एवं अपने विचार व्यक्त करते हुए सवर्ण आरक्षण की मांग को आवश्यक बताया.

धरने के प्रतःम दिन पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में कहा की सवर्ण आरक्षण की जरुरत है. यदि ऐसा नहीं होगा तो सवर्ण दिनोदिन गरीब एवं बेरोजगार होते जायेंगे. योग्य होने के बावजूद सवर्णों की आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) के अतिरिक्त कोई भी राजनीतिक डाल सवर्णों के अधिकारों एवं विकास की बात नहीं करता है. पपोपा २०१७ के विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने जा रही है. जब भी किसी राज्य में पपोपा की सरकार बनेगी तो सर्वप्रथम सवर्ण आरक्षण कानून बनाया जायेगा.20161208_154238

Leave a comment