९ दिसम्बर | जंतर मंतर, नई दिल्ली; सवर्ण जातियों (ब्राह्मण+क्षत्रिय+कायस्थ+वैश्य) का आरक्षण आन्दोलन ८ दिसंबर २०१६ से पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के नेतृत्व में प्रारंभ हो गया है. आन्दोलन के प्रथम चरण में जंतर मंतर, नई दिल्ली में ५१% सवर्ण आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इसमें देश के बिभिन्न शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ एवं वैश्य समाज के प्रतिनिधयों ने हिस्सा लिया एवं अपने विचार व्यक्त करते हुए सवर्ण आरक्षण की मांग को आवश्यक बताया.
धरने के दूसरे दिन पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की बैठक हुई एवं २०१७ में होने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब एवं मणिपुर विधान सभा चुनाओं की तैयारी पर चर्चा की गई. तैयारी हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा एवं उम्मीदवारों का चयन जनवरी २०१७ से प्रारंभ कर दिया जायेगा. उम्मीदवारों के आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे.
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी भारत की ऐसी पहली पोलिटिकल पार्टी है जो विधान सभा प्रत्याशियों का आवेदन ऑनलाइन स्वीकार करती है.
