यह फोटो एक ब्राह्मण परिवार का है, जिसके मुखिया कुलदीप शुक्ला ने 26 दिसंबर 2016 को आर्थिक तंगी एवं बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली. यह घटना थाना विजय नगर के मकई गाँव की है. 36 वर्षीय कुलदीप शुक्ला इलाहबाद का रहने वाला था. तंगी एवं भुकमरी से अवसाद में आकर कुलदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार में पत्नी उमा (30 वर्ष) के अलावा दो बेटे हर्षदीप (12 वर्ष), यशदीप (6 वर्ष) और बेटी नंदिनी (4 वर्ष) है. परिवार के पास न तो अंतिम क्रिया के पैसे थे और न ही भोजन के. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम त्यागी मोके पर पहुचे एवं तात्कालिक आर्थिक मदद की एवं सरकार से आर्थिक सहायता तथा उमा को सरकारी नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया.
इस देश के नेताओं, राजनीतिक पार्टियों को एक ब्राह्मण की आत्महत्या से कोई फर्क नहीं पड़ता है. यही घटना यदि किसी दलित के साथ होती तो सरे नेता एवं राजनीतिक पार्टियाँ उस दलित मृतक के परिवार की मदद के लिए दौड़ पड़ती. नेता बारी – बारी से उसके घर जाते, प्रसासनिक अधिकारिओं को मदद के लिए भेजते, आर्थिक मदद दी जाती एवं सरकारी नौकरी भी. लेकिन एक सवर्ण ब्राह्मण की आत्महत्या से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है की कुलदीप शुक्ला के परिवार को तात्कालिक 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये एवं उसकी पत्नी उमा शुक्ला को सरकारी नौकरी दी जाये.
भारत सरकार से मांग करती है की एक लाख करोड़ रुपये फंड का ‘सवर्ण सहायता आयोग’ बनाया जाये ताकि आपातकाल में यदि किसी सवर्ण (ब्राह्मण + क्षत्रिय + कायस्थ + वैश्य) के परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उसके तेरही से पूर्व कमसे कम 5 लाख रुपये उसके परिवार को दिए जा सकें.
| पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) इस परिवार की मदद के लिए भारत के सभी नागरिकों से आर्थिक मदद की मांग करती है. आप अपना आर्थिक सहयोग सीधे पपोपा के धरना स्थल जंतर मंतर पर दे सकते हैं अथवा निम्न बैंक अकाउंट में जमा करवा सकते हैं. पपोपा को अथवा पपोपा के माध्यम से दिया गया कोई भी दान आयकर के धारा 80GGB एवं 80GGC के अंतर्गत 100% आयकर से मुक्त है. पपोपा प्रत्येक दान दाता को आश्वस्त करती है की दान का प्रत्येक रूपया इस सवर्ण ब्राह्मण परिवार को ही जायेगा.
(पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु का विनम्र अनुरोध है की इस पत्र की 100 से अधिक फोट कॉपी करवाकर वितरित करें एवं whatup अथवा facebook के माध्यम से अधिक से अधिक भारतीयों को भेजें.)
|
बैंक सम्बन्धी जानकारी निम्न है:
Bank : Punjab National Bank Account Name: Public Political Party Branch Name : Crossing Republic (Ghaziabad), Uttar Pradesh-201016 Account No : 7789002100000321 IFS Code : PUNB0778900 Account Type : Current Account PAN : AAAJP1293Q (अधिक जानकारी के लिए 7289866845 पर फ़ोन करें अथवा donation@publicpoliticalparty.com पर मेल करें.) |

