देवियों एवं सज्जनों,

 पब्लिक पोलिटिकल पार्टी आपकी अपनी राजनीतिक पार्टी है. 3 जून 2011, को पपोपा का गठन इस उद्देश्य के साथ हुआ की समाज में व्याप्त सामजिक एवं अवसरों की असमानता को समाप्त किया जाना चाहिए.

 49.5% के आरक्षण (अनुसूचित जाति 15% + अनुसूचित जनजाति 7% + अन्य पिछड़ा वर्ग 27%) से पपोपा का कोई विरोध नहीं है. पपोपा का उद्देश्य है की बचे हुए 50.5% जोकि अनारक्षित है, को सवर्णों (ब्राह्मण + क्षत्रिय + कायस्थ + वैश्य) समाज के लिए आरक्षित कर दिया जाये अर्थात वर्तमान में आरक्षित वर्ग को सवर्ण आरक्षण में भागीदारी न दी जाये.

 ‘51% सवर्ण आरक्षण’ की प्राप्ति हेतु पब्लिक पोलिटिकल पार्टी 8 दिसंबर 2016 से जंतर-मंतर, नई दिल्ली में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है. इसमें देश के लगभग सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो से लोग आ रहे हैं एवं तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं.

 ‘51% सवर्ण आरक्षण आन्दोलन’ के समर्थन हेतु आपसे सविनय निवेदन है की:

  • जंतर-मंतर, नई दिल्ली आयें एवं हस्ताक्षर करें.
  • अपना एक दिन का समय निकालकर आन्दोलन के कार्यक्रमों में शामिल होवें.
  • आन्दोलन स्थल पर सेल्फी/फोटो लेकर अपने परिचितों को भेजें.
  • आन्दोलन के समर्थन में अपने घर/वाहन/ऑफिस पर लाल रंग का झंडा फहराएँ.
  • 20 अक्तूबर 2017 को भारत बंद रखें एवं समर्थन करें.
  • पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के सदस्य बने.
  • आन्दोलन को चलाने हेतु दान दे. पार्टी को दिया गया दान 100% आयकरमुक्त है

 Account Name: Public Political Party

Account Number: 7789002100000321

Bank Name: Punjab National Bank

Branch Name: Crossing Republik, Ghaziabad, UP-201016

IFS Code: PUNB0778900

Account Type: Current Account

PAN: AAAJP1293Q

आपका अपना,

लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव

संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a comment