प्रिय भारतवासियों,
जय हिन्द,
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी 6 वर्ष पुरानी राजनीतिक पार्टी है. इसका पंजीयन 3 जून 2011 को भारत के निर्वाचन आयोग में हुआ. इस पार्टी का उद्देश्य सवर्णों (ब्राह्मण + क्षत्रिय + कायस्थ + वैश्य) समाज के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना एवं 51% सवर्ण आरक्षण दिलवाना है.
2019 के लोकसभा चुनाव में पब्लिक पोलिटिकल पार्टी भाग लेने वाली है. लोक सभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के राजनीतिक प्रशिक्षण हेतु पार्टी 12 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है. इसका उद्देश्य है “सांसद बनने की तैयारी”. इसका शुल्क एक लाख, अस्सी हजार रुपये है. इस प्रशिक्षण के बाद आप सांसद का चुनाव लड़ने के काबिल हो जायेंगे एवं अपना चुनाव लड़ने का खर्च भी एकत्र कर लेंगे. इसके अतिरिक्त पब्लिक पोलिटिकल पार्टी आपको चुनाव टिकट देने एवं पार्टी के पदाधिकारी बनने में प्राथमिकता देगी.
अधिक जानकारी एवं प्रवेश लेने हेतु पार्टी की वेबसाइट
द्वारा आवेदन करें.
लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव
(संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष)
