सवर्णों की तथाकथित पार्टी भाजपा ने बिहार में सरकार में शामिल होने के कुछ महीनो बाद ही जनता दल यूनाइटेड की अगुआई वाली सरकार से निजी क्षेत्र में आरक्षण लागु करवा दिया. जो काम पूर्व सरकार में शामिल जदयू एवं लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल मिलकर नहीं कर पाई थी उसे भाजपा ने सरकार में आने के बाद कर दिखाया . नितीश कुमार की अगुआई वाली सरकार ने 1 नवम्बर, 2017 को सवर्णों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया की बिहार सरकार की और से प्राइवेट कंपनियों को दिए गए आउटसोर्स वाले कामो में भी आरक्षण लागु किया जायेगा. इस फैसले से बिहार राज्य की हजारों निजी कंपनिया आरक्षण देने के लिए मजबूर हो जाएँगी. जदयू और भाजपा की संयुक्त सरकार का यह फैसला देश में पहला ऐसा मामला है जब निजी कंपनियों में प्रत्यक्ष तरीके से आरक्षण की कवायद की गई है.

निजी क्षेत्र के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने भाजपा की कड़ी निंदा करते हुए कहा की भाजपा ने सवर्णों से दगा किया है. सवर्ण जनसंघ एवं भाजपा के कट्टर समर्थक एवं मतदाता रहे हैं. भाजपा ने शाजिशन निजी क्षेत्र में आरक्षण लागु करवाया है. यह ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ एवं वैश्य समाज के साथ धोका है. निजी क्षेत्र में बिहार आरक्षण माडल दिखाकर अब भाजपा अन्य राज्यों एवं 2019 के लोकसभा चुनावों में भी वोट मांगेगी. सवर्णों को अब जाग जाना चाहिए और समझना चाहिए की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) ही उनके हितों की रक्षा कर सकती है.

सवर्णों को मजबूत करें – पपोपा के सदस्य बने

Primary Membership: Rs. 12/-

Active Membership: Rs. 365/-

Special Membership: Rs. 3650/-

Paytm Number for Membership Fee: 7289867495

सवर्णों का साथ दीजिये – पपोपा को दान दीजिये

Account Name         : Public Political Party

Account Number      : 7789002100000321

Bank Name             : Punjab National Bank

Branch Name           : Crossing Republic, Ghaziabad-201016

RTGS/NEFT IFS Code: PUNB0778900

Account Type          : Current Account

PAN                       : AAAJP1293Q

Donations to Public Political Party are 100% (Taxable Income) exempted from Income Tax u/s 80GGB (for Corporate) and 80GGC (for Individuals). Donation shall be accepted by Cheque/DD/Online/Paytm Only.Receipt of Donation shall be send to you after receiving your Postal Address on our E-mail ID donation@publicpoliticalparty.com

Thanks,

Lokesh Shitanshu Shrivastava

National President

WhatsApp No: 7289867495

E-mail ID: president@publicpoliticalparty.com

 

www.publicpoliticalparty.com

Leave a comment