नई दिल्ली | 17 नवम्बर | पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है की केंद्र सरकार ने ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ एवं वैश्य प्रशासनिक अधिकारीयों का प्रमोशन रोक रखा है. कई विभागों एवं मंत्रालयों में पिछले डेढ़ साल से किसी भी सवर्ण कर्मचारी अथवा अधिकारी का प्रमोशन नहीं हुआ है केंद्र सरकार में अभी लगभग 250 डेपुटी सेक्रेटरी, 337 अंडर सेक्रेटरी और 1574 सेक्शन ऑफिसर के पद खाली हैं जो इन डेढ़ सालो में प्रमोशन से भरे जाने थे. इसके पीछे मोदी सरकार का कुतर्क यह है की अभी पदोन्नति में आरक्षण का मामला न्यायालय में है.
मोदी सरकार क्या नयायालय में मामला चलने और स्टे आर्डर में फर्क नहीं समझती है. किसी भी न्यायालय ने पदोन्नति पर स्टे नहीं दिया है की जब तक फैसला ना आ जाये पदोन्नति नहीं होगी. मोदी सरकार द्वारा पदोन्नति पर अघोषित रोक वास्तव में सवर्णों के प्रति विरोध का ही सूचक है. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी इसका विरोध करती है.
