26 नवम्बर | बंगलूरु | 51% सवर्ण आरक्षण आन्दोलन चलाने वाली राजनीतिक पार्टी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) ने कर्णाटक में विधान सभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. दक्षिण भारतीय राज्य में अभी पार्टी का जनाधार अपने प्रारंभिक चरण में है. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की प्रवक्ता सुश्री दीपमाला ने कहा है की 51% सवर्ण आरक्षण की आग पुरे देश में फैलती ही जा रही है. दक्षिण भारतीय राज्यों में पार्टी के लिए कर्णाटक की अहम् भूमिका है. भाजपा ने भी दक्षिण में अपनी शुरुआत कर्णाटक से ही की थी.

कर्णाटक पपोपा के प्रभारी शाबाज़ खान के बंगलूरु में आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम में बताया की हमारे सामने कर्णाटक में सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को पहचान दिलाने की है और सभी विधान सभाओं के लिए विधायक प्रत्याशियों के चयन की है. पपोपा कर्णाटक में ‘कन्नड़ यूथ – सबसे मजबूत’ चलाएगी. इसका उद्देश्य कर्णाटक के युवावों को पार्टी से जोड़ना है.

मध्य प्रदेश पपोपा के अध्यक्ष श्री सुभ्रांशु द्रिवेदी ने कहा की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के कर्णाटक चुनाव लड़ने से मध्य प्रदेश में भी लाभा होगा. कर्णाटक में अभी पार्टी का प्रारंभिक लक्ष्य कांग्रेस एवं भाजपा के अलावा तीसरा विकल्प बनना है.

कर्नाटक_के_जिले

Leave a comment