राजस्थान में गुर्जरों को खुश करने के लिए राजस्थान की भाजपा सरकार ने ओ बी सी से अलग 1% अतिरिक्त आरक्षण देने की योजना बनाई है. इसके लिए विधि विशेषज्ञों की राय ली जा रही है. गुजरात में पाटीदार समाज की नाराजगी को देखते हुए भाजपा अगले वर्ष राजस्थान में होने वाले चुनाव में रिस्क नहीं लेना चाहती है.

राजस्थान में वर्तमान में ओ बी सी (21%) + एस सी (16%) + एस टी (12%) = 49% आरक्षण है. वर्तमान में मिल रहे ओ बी सी आरक्षण में गुर्जर शामिल हैं लेकिन वे अलग से 5% आरक्षण मांग रहे हैं. अब भाजपा उन्हें अलग से 1% आरक्षण देकर झुनझुना थमाने की कोशिश कर रही है.

भाजपा की इस कोशिश पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा है की भाजपा समाज को बटने वाली एक सवर्ण विरोधी पार्टी है क्यूंकि उपरोक्त 1% अतिरिक्त आरक्षण देने से सामान्य वर्ग (सवर्ण) को 1% का नुकसान होगा.

Leave a comment