एक बार फिर भाजपा ने सवर्णों का यह मुगालता तोड़ते हुए की भाजपा सवर्णों की पार्टी है गुजरात में अवर्ण तुष्टिकरण की नई मिसाल रखी है. गुजरात में विजय रुपानी के नेतृत्व में दूसरी बार और भाजपा की लगातार छटी बार सरकार बनी है जिसमे रुपानी सहित 19 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. 20 में से केवल 4 मंत्री सवर्ण हैं.

6 पाटीदार, 6 ओबीसी, 2 एसटी, 1 एससी, 3 क्षत्रिय, 1 ब्राह्मण, 1 जैन (मुख्यमंत्री), 0 कायस्थ, 0 वैश्य = 20

भाजपा ने कायस्थ एवं वैश्य समाज को धोका देते हुए मंत्रिमंडल में एक भी जगह नहीं दी. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पत्र लिखकर सवर्णों को मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग करेगी.

Leave a comment