मोदी सरकार ने गुरूवार (28 दिसंबर) को माना की 2015-16 में 2014-15 की तुलना में सरकारी नौकरियों में मोदी सरकार ने कमी की है. यह जानकारी मोदी सरकार में कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में दी.

मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा की मोदी सरकार नौकरी खाऊ सरकार है पहले इसने नोटबंदी करके नौकरी खाई, फिर जी एस टी से नौकरी खाई और अब सरकारी नौकरी भी खाने लगी है. अगर यह सरकार फिर से सत्ता में आ गई तो भारत के 90% यूवा बेरोजगार हो जायेंगे.

Leave a comment