पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जल्द ही चुनावी बांड जारी करेगी. केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) ने जल्द ही चुनावी बांड जरी करने के लिए कमर कास ली है. कोई भी भारतीय व्यक्ति अथवा कंपनी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी को चुनावी चन्दा देने के लिए ये बांड खरीदकर पार्टी को दे सकता है.

पार्टी कार्यकर्ता अथवा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों एवं उनके उत्तर निम्न हैं:

  1. चुनावी बांड कहाँ से खरीद सकते हैं?

उत्तर: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की चुनिन्दा शाखावों से

  1. चुनावी बांड की कीमत कितनी होगी?

उत्तर: भारतीय रुपयों में: 1000, 10000, 100000, 1000000, 10000000

  1. पपोपा को दान कैसे दे सकते हैं?

उत्तर: बांड खरीदने के 15 दिन के भीतर पपोपा के कार्यालय में जमा करवाना होगा.

  1. बांड कब खरीदे जा सकते हैं?

प्रत्येक वर्ष जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्तूबर माह की 1-10 तारिख के बीच, जिस वर्ष लोकसभा के

चुनाव होने है उस वर्ष उपरोक्त 4 माह के 30 दिन बांड खरीदे जा सकते हैं.

  1. क्या अब चेक से चंदा नहीं दिया जा सकता है?

चुनावी बांड नगद चंदे का विकल्प हैं, न की चेक द्वारा दिए जाने वाले चंदे का. कोई भी भारतीय

नागरिक अथवा संस्था अभी भी चेक अथवा ऑनलाइन चन्दा दे सकती है.

  1. क्या चुनावी बांड गुप्त होगा?

बांड खरीदते समय बैंक ‘KYC’ की जाँच करेंगे किन्तु पपोपा को देते समय दानदाता अपना नाम गुप्त रख

सकता है.

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के Online सदस्य बने: www.publicpoliticalparty.com

Leave a comment