22 जुलाई 2017 से रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों से रेल किराये में सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया था. रेलवे की आर्थिक हालत देखते हुए देशभर के 16 जोनो में 17 लाख सवर्ण नागरिकों ने सब्सिडी छोड़ी. इसके लिए सी पी आर ओं एस. घोष (सवर्ण, बंगाली कायस्थ) ने रेल यात्रियों की सराहना की.

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी वंशवादी आरक्षण पानेवालों से आग्रह करती है की जिनकी पूर्व पीढ़ी को एक बार आरक्षण मिल चूका है वो अपना जाति प्रमाण पत्र सरकार को वापिस कर देश के लिए मिसाल कायम करें एवं स्वेच्छा से आरक्षण छोड़ दे.

Leave a comment