आप सभी को अपने जूनियर को अपना बॉस बनाने के लिए हार्दिक शुभकामनायें…
पदोन्नति में आरक्षण दिलवाने वाली मोदी सरकार को 2014 में चुनने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं, बदले में मोदी सरकार ने तथाकथित रूप से माननीय सुप्रीम कोर्ट की आज्ञा मानते हुए आप सभी को आपका नया बॉस/सुपर बॉस दे दिया. यह बॉस आपका जाना पहचाना है, यह वही है जिसको आपने ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया था. अब आपका नया बॉस आपको नई चीजे सिखाएगा जिससे आपका विभाग देश को नई दिशा में ले जायेगा.
आप सभी से विनम्र अनुरोध है की 2019 में भी आप मोदी सरकार को ही चुने ताकि मोदी सरकार किसी बहाने निजी क्षेत्र में भी आरक्षण ला सके. आपके बच्चों को सरकारी नौकरी तो मिली नहीं अब प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, जैसा आपके साथ हुआ वैसा है आपके बच्चों के साथ भी तो होना ही चाहिए.
आपके बाबा-दादा से भूमि सुधारों के बहाने जमीने छीन ली गई, वो कुछ नही बोले और चुपचाप सरकारी नौकरी करने लगे, आपकी पीढ़ी से आरक्षण के नाम पर सरकारी नौकरी छीन ली गई आप कुछ नहीं बोले और चुपचाप प्राइवेट नौकरी करने लगे, अब 2019 के बाद निजी क्षेत्र में आपसे प्राइवेट नौकरी भी छीन ली जाएगी, मुझे पूर्ण विश्वास है की आप अभी भी चुप रहेंगे और चुपचाप भीख मांगने लगेंगे.
मै दलितों को बहुत महान मानती हूँ जिन्होंने यह मुकाम पाने के लिए कई वर्षों से प्रयास किया. याद कीजिये 1978 में बनाई गई बामसेफ BAMCEF- “The All India Backward and Minority Communities Employees Federation”. को. जिसे कांशीराम ने बनाया था जिसका उद्देश्य अवर्ण सरकारी कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लड़ना था. लगभग प्रत्येक सदस्य इसमें आर्थिक अंशदान करता था. जब कांशीराम को लगा की उनका उद्देश्य गैर राजनीतिक संगठन से पूरा नहीं हो सकता तो उन्होंने 1984 में राजनीतिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी बनाई.
आरक्षण, पदोन्नति में आरक्षण और निजी क्षेत्र में आरक्षण जैसे मुद्दे कोई गैर राजनीतिक संगठन नहीं संभाल सकता है. कोई राजनीतिक पार्टी ही सत्ता में आकर इन मुद्दों पर न्याय कर सकती है. 2011 में बनी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) ऐसी ही एक राजनीतिक पार्टी है. पपोपा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने 8 दिसंबर 2016 से 30 सितम्बर 2017 तक (लगभग 1 वर्ष) 51% सवर्ण आरक्षण (ब्राह्मण + क्षत्रिय + कायस्थ + वैश्य) के लिए धरना दिया.
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2017 में उत्तर प्रदेश से लड़ा. मै स्वयं प्रतापगढ़ सदर (248) से लड़ी थी. अब पपोपा 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए तन मन और धन की जरुरत है. मै जानती हूँ की आपकी सरकारी नोकरी की सेवा शर्तें आपको प्रत्यक्ष रूप (तन) से किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने से रोकती हैं. आप अपने मन से हमारा साथ दे सकते हैं जैसे की इस मेसेज को फॉरवर्ड करके और चुनाव के समय पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) के प्रत्याशी को वोट देकर.
हम सवर्णों के हितों की लडाई लड़ने के लिए आपसे प्रतिदिन 1 रुपये मांगते हैं. (वार्षिक चंदा-365/-). यदि आप इससे अधिक देना चाहते हैं तो अधिकतम कोई सीमा नहीं है. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) को दिया गया कोई भी दान 100% आयकर मुक्त है.
Donation Details
Paytm No: 8130956030
Bank Details:
Account Name: Public Political Party
Account Number: 7789002100000321
RTGS/NEFT IFS Code: PUNB0778900
Bank Name: Punjab National Bank
PAN: AAAJP1293Q
Branch Name: Crossing Republic (Ghaziabad), UP-201016
(यदि आप अथवा आपका कोई परिचित विधानसभा अथवा लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो संपर्क कीजिये )
द्वारा:
दीपमाला श्रीवास्तव (संगठन मंत्री)
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी
WhatsApp/Mobile/Paytm: 8130956030
(कृपया सवर्ण हित में फारवर्ड कीजिये)
