सवर्ण विरोधी भाजपा अब सवर्णों से निजी क्षेत्र की नौकरियों को छीनने का प्रयास करने लगी है. इसके लिए उसने अपने सांसद उदितराज से 3 दिसंबर 2018 को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करवाई. इस रैली में उदितराज ने न सिर्फ निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग की बल्कि न्यायपालिका में भी आरक्षण की मांग की, रैली के बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय का घेराव करने जा रहे भाजपा सांसद उदितराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

UditRaj

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) भाजपा सांसद उदितराज के इस कृत्य का विरोध करती है.

Leave a comment