पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) की उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष सुश्री दीपमाला ने योगी सरकार  द्वारा चलाये जाने वाले एंटी भू माफिया अभियान को नस्लवादी और सवर्णों के खिलाफ साजिश बताया है. उन्होंने कहा की योगी सरकार सवर्णों को फ़साने के लिए उनपर झूठे मुक़दमे कर रही है. बहुजन समाज पार्टी ने नारा दिया था की ‘जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है’ इस अवैधानिक नारे और बसपा की सरकार में अवर्णों ने उत्तर प्रदेश की अधिकांश सरकारी जमीने कब्ज़ा कर ली किन्तु योगी सरकार उनके खिलाफ कुछ नहीं कर रही है. सवर्ण विरोधी योगी सरकार केवल सवर्णों को फसकर उनकी वैध जमीन हथियाना चाहती है. यदि एंटी भू माफिया अभियान निष्पक्ष है तो योगी के गृह जनपद गोरखपुर में केवल 817 हेक्टेयर जमीन ही क्यूँ खली कराई गयी जबकि लखनऊ मंडल में 9580 हेक्टेयर जमीन खली कराई गयी.

2022 में पपोपा अवर्णों द्वारा कब्जाई जाने वाली सरकारी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के लिए अभियान चलाएगी.

 

#PublicPoliticalParty, #DeepMala Srivastava, #PPP, #Pollution, #YogiSarkar, #Sawarn, #Racism, #AntiBhuMafia, #PPPGovernment

 

Join www.PublicPoliticalParty.com

One thought on “एंटी भू माफिया अभियान सवर्णों के खिलाफ – दीपमाला

Leave a comment