हिन्दू धर्म में एकमात्र छठ का त्यौहार ऐसा है जिसमे डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है. इस त्यौहार को मनाने की कहानी यह है की महाभारत काल में कुंती ने पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य भगवान से शाम के समय प्रार्थना की थी. जिसके बाद कर्ण उनके गर्भ में आया था. तभी से महिलाएं दानवीर कर्ण को संतान के रूप में मांगते हुए डूबते सूर्य को अर्ध्य देती हैं. कर्ण के जन्म के बाद कुंती ने उन्हें टोकरी में रखकर नदी में बहा दिया था. सुबह के समय वह मल्लाह को मिले थे इसलिए उगते हुए सूर्य को भी अर्ध्य दिया जाता है. उस समय से लेकर आज तक यह त्यौहार छठ के नाम से माने जाता है.
#PublicPoliticalParty, #DeepMalaSrivastava, #PPP, #Chhath, #PPPGovernment #ChhathMaiya
