दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में २ नवम्बर, शनिवार को सुपर स्पेसिलिटी ब्लाक में रोबोटिक ऑपरेशन थियटर (ओ टी) का प्रारंभ किया गया है. अब यहाँ रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से किडनी का प्रत्यारोपण किया जा सकेगा. खास बात यह है की गरीब मरीजों को यह सुविधा नि शुल्क मिलेगी जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 5 – 6 लाख रुपये खर्च करना पड़ता है.

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) देश के सभी नागरिकों से अनुरोध करती है की इस मेसेज ऑफ़ अपने सभी नंबरों पर whatsapp करें ताकि अधिक से अधिक किडनी रोगियों की जान बचाई जा सके.

 

#PublicPoliticalParty, #PPP, #PPPGovernment, #SafdarjangHospital, #RoboticsOperationTheatre, #Kidney

 

Join www.PublicPoliticalParty.com

Leave a comment