पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) की उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष सुश्री दीपमाला प्रदूषण के मुद्दे पर योगी सरकार  को घेरने का प्रयास किया. शनिवार २ नवम्बर को उन्होंने जंतर मंतर दिल्ली में मीडिया संवाददाता समूह को बताया की दिल्ली और लखनऊ में प्रदूषण की पूरे मीडिया और जनता में चर्चा है लेकिन भाजपा सरकार इस जन चिंता पर गंभीर नहीं है. यह एक गैर जिम्मेदाराना सरकार है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इस और ध्यान दे अन्यथा जनता सबक सिखाने में देर नहीं करेगी.

#PublicPoliticalParty, #DeepMala Srivastava, #PPP, #Pollution, #YogiSarkar

 

Join www.PublicPoliticalParty.com

Leave a comment