जनता को बेरोजगार करके और महगाई बढाकर वसूला प्रत्यक्ष कर: लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव
वित्त वर्ष 2020-21 में कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह 9.45 लाख करोड़ रहा, जोअनुमान से 5% अधिक है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष पी सी मोदी ने शुक्रवार को कहा की आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 में पर्याप्त रिफंड जरी करने के बावजूद अनुमानों से अधिक कर संग्रह किया है. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कॉर्पोरेट आयकर 4.57 लाख करोड़ रुपये था जबकि व्यक्तिगत आयकर 4.71 लाख करोड़ रुपये था.
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) के संस्थापक अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार की कर वसूली प्रणाली की आलोचना की है. इनका कहना है की कोरोना जैसी महामारी में जब जनता की आय नीचे जा रही है तो आयकर संग्रह बढ़ कैसे सकता है? या तो ये आकड़ो के हेराफेरी है या केंद्र सरकार क्रूरता के साथ आयकर की वसूली कर रही है.
#PublicPoliticalParty #LokeshShitanshuShrivastava #PPP #LatestIncomeTaxNews #CBDT #PCModi #FY:2020-21 #CorporateTax #IndividualIncomeTax #PPPPresident
For More Updates Join www.PublicPoliticalParty.In
