24 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश में मास्क न लगाने वाले 30000  नागरिकों के चालान किये गए. इसके चक्कर में अनेक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए. अभी तक 2241 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 97 की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.

पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला श्रीवास्तव ने योगी सरकार पर पुलिसकर्मियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. दीपमाला श्रीवास्तव ने आरोप लगते हुए कहा की उत्तर प्रदेश की अजय बिष्ट सरकार पुलिसकर्मियों की लगातार उपेक्षा कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान कोरोना से लगातार मर रहे हैं. ये ठीक है की आप बरसात नहीं रोक सकते हैं किन्तु छाता लेकर तो चल ही सकते हैं. जुर्माने से वसूले गए करोड़ो रूपये क्या पुलिस कल्याण के लिए खर्च नहीं किये जा सकते हैं. आखिर एक पुलिस कर्मचारी अगर कोरोना से मर जाये तो राज्य सरकार उसे क्या देती है?

Leave a comment