निशुल्क टीकाकरण करे केंद्र सरकार : दीपमाला श्रीवास्तव
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है की केंद्र सरकार भारतीय नागरिकों को कोरोना के खिलाफ निशुल्क टीके क्यूँ नहीं उपलब्ध करा सकती है. पूरे देश में बढ़ती कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सबको टीके मुफ्त उपलब्ध कराना चाहिए. सक्षम लोग निजी अस्पतालों में शुल्क देकर टीके लगवा सकते हैं.
केंद्र की मोदी सरकार राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को अलग अलग कीमतों पर टीका देना काला बाजारी को न्योता देना है. कोविद सील्ड की कीमत राज्यों के लिए 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रखी गयी है. कोवक्सीन केंद्र को 150 रुपये, राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगी.
मोदी सरकार की शाजिश है की जनता टीके की कीमतों में उलझकर रह जाये. उसका ध्यान इस बात पर नहीं जाना चाहिए की टीके मुफ्त में लगने चाहिए. यह सरकार का कर्तव्य है की टीके मुफ्त में लगने चाहिए. यदि मोदी सरकार मुफ़ टीके नहीं लगवा सकती तो उसे सरकार से हट जाना चाहिए.
अन्य लेखों को पढ़ने के लिए वेबसाइट विजिट कीजिये www.PublicPoliticalParty.In
