पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी और सारा का सारा विपक्ष मोदी सरकार पर आरोप लगा रह ही की आक्सीजन की कमी से हजारों लोग कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मर गए, किन्तु मोदी सरकार इस आरोप से इनकार कर रही है. उसके कुतर्कों को पुष्टि मेडिकल साइंस का एक नियम करता है. डॉक्टर तकनीकी कारण से किसी मरीज की मौत की वजह ‘आक्सीज़न की कमी नहीं लिख सकते हैं. इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ़ डिसीज’ (ICD) में आक्सीजन की कमी या हाई पोक्सिया के लिए कोई कोड नहीं है. यहाँ तक की कोविद19 से होने वाली मौतों के लिए जारी सरकारी दिशा निर्देश में स्पष्ट है की मौत की वजह आक्सीजन की कमी यानी हाईपोक्सिया, रेस्पोरिटी अरेस्ट या रेस्पारिटी फेलियर नहीं लिखी जा सकती है. इसी बहाने मोदी सरकार आक्सीजन की कमी से हुई मौतों को दबा देगी, जिसमे इस महारत हासिल है.
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी ऐसे अन्तराष्ट्रीय एवं सरकारी नियमों की निंदा करती है.
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#ModiGovernment
#InternationalClassificationOfDiseases
#ICD
#Hypoxia
#RespiratoryArrest
#RespiratoryFailure
#ModiFail
#BreakingNews
#TodayNews
#Oxizone
#Covid19
#PPP
#DeepMalaSrivastava
