दिल्ली के कड़कड़दूमा कोर्ट में राकेश नाम के एक अभियुक्त ने २०१६ से लंबित एक मामले में सुनवाई न होने से नाराज़गी के चलते अदालत में तोड़ फोड़ की. इस दौरान वह लगातार सनी देवल का संवाद ‘तारीख पर तारीख’ बोलता रहा. उसपर आई पी सी की धारा १८६ (स्वेच्छा से किसी लोक सेवक को उसके सार्वजानिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना), धारा – ३५३ (किसी व्यक्ति के लोक सेवक पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग करने), धारा ४२७ (शरारत) और धारा ५०६ (आपराधिक धमकी) लगते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया.
यह एक छोटा सा समाचार भारतीय न्याय व्यवस्था की हकीकत बयां करता है. पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने इस समाचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की सरकार कानून में एक्सपायरी डेट की अवधारणा को लागु करेगी. अर्थात अदालत किसी भी मुक़दमे को स्वीकार करने के समय ही यह बताएगी की यह मुकदमा किस तारीख तक समाप्त हो जायेगा अन्यथा मुकदमा स्वतः ही ख़ारिज हो जायेगा.
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#BreakingNews
#TodayNews
#Covid19
#PPP
#DeepMalaSrivastava
#karkardoomacourtcasestatus
#TareekhParTareekh
#indianjudicialsystem
#IPC186
#IPC353
#IPC427
#IPC506
