पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है की मोदी सरकार कोरोना वारियर्स को मुवावजा न देने के बहाने बना रही है ताकि उन्हें मुआवजा न देना पड़े, इसलिए कोरोना वारियर्स के मृत्यु के आकड़े भी छिपा रही है.

उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आकड़ो का हवाला देते हुए बताया की ८०० डॉक्टरों की मौत इसी साल कोरोना की दूसरी लहर में हुई, जबकि अबतक १५०० डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. अन्य मेडिकल स्टाफ के संख्या अलग है.

मोदी सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है अभी तक कुल ११९४ कोरोना वारियर्स के आवेदन मिले हैं जिनकी मौत संक्रमण के चलते हुई है. ९२१ मंजूर आवेदकों को ‘गरीब कल्याण पैकेज’ की तहत 50 – 50 लाख रुपये दिए जा चुके हैं.

पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी मोदी सरकार के इस कार्य की निंदा करती है की कोरोना वारियर्स तक का डाटा छिपाया जा रहा है.

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#ModiGovernment

#Hypoxia

#ModiFail

#BreakingNews

#TodayNews

#Oxizone

#Covid19

#PPP

#OxizoneExport

#DeepMalaSrivastava

#coronathirdwave

#coronawarriors

#ModiData

#DoctorsDeath Join

www.PublicPoliticalParty.In

Leave a comment