राजवों का एक राज्य है राजस्थान. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस का एक राज्य अध्यक्ष है. वाही शिक्षा मंत्री भी है. उसका नाम है गोविन्द सिंह डोटासरा. उसके तीन रिश्तेदारों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी. बहु-प्रतिभा, बहु की बहन – प्रभा और बहु का भाई – गौरव. लिखित परीक्षा में तीनों के 50% से भी कम अंक आए. पर साक्षात्कार में तीनों के बराबर बराबर अंक आए वो भी 80% – 80%. भाजपा को जलन हो रही है की ऐसा उसके शिक्षा मंत्री क्यूँ नहीं कर पा रहे हैं?
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#ModiGovernment
#BreakingNews
#TodayNews
#PPP
#DeepMalaSrivastava
#RAS
#RajasthanAdministrativeServices
#IndianAdministrativeServices
#IndianPoliceServices
