गाज़ियाबाद | २६ जुलाई २०२१

पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी ने गाज़ियाबाद स्थित अपने केन्द्रीय कार्यालय में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजली दी. इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव उपस्थित थी. सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव ने तत्कालीन बाजपाई सरकार पर आरोप लगाया की कारगिल बाजपाई सरकार की गलतियों का नतीजा है. यदि बाजपाई सरकार समय पर जाग गयी होती तो आज हम इतने शहीदों को नहीं खोते और ना ही पुलवामा जैसा हमला हुआ होता.

इस अवसर पर श्री कमल शर्मा, सुनीता सिंह, ज्योति सिरोही आदि उपस्थित थे.

#शहीदोंकोश्रद्धांजली

#कारगिलविजयदिवस

#PublicPoliticalParty

#PPP

#LokeshShitanshuShrivastava

Join www.PublicPoliticalParty.In

Leave a comment