उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर १४ साल बाद ब्राह्मणों की याद आयी है. बसपा पूरे उत्तर प्रदेश में ‘प्रबुद्ध सम्मलेन’ के नाम पर ब्राह्मण सम्मान कर रही है. सिकी शुरुआत अयोध्या से की जा चुकी है. २००६-०७ में भी बसपा ने ऐसा ही किया था और उसे लाभ भी प्राप्त हुआ था जिसके परिणामस्वरूप उसे २०६ सीटें प्राप्त हुई थी. पर १४ वर्षों में गंगा में काफी पानी बह गया है. अब उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज जाग गया है. वह समझ गया है की भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा आदि सभी पार्टियाँ केवल ब्राह्मणों को लुभाने की बात करती हिं यथार्थ में उनके हित के काम नहीं करती हैं. केवल पब्लिक पॉलिटिकल बरती ही खुलकर ब्रह्मणों के हित की बात करती है, आरक्षण को समाप्त करने एवं हरिजन कानून को समाप्त करने का वादा करती है. ‘तिलक, तराजू और तलवार – इनको मरो जूते चार’ का नारा देकर ब्राह्मणों को अपमानित करने वाली पार्टी अब उनके सम्मान की बात करती है तो बेमानी लगती है, अतः ब्रह्मणों सावधान.
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#ModiGovernment
#YogiFail
#BreakingNews
#TodayNews
#PPP
#DeepMalaSrivastava
#UPElection
#UPAssemblyELection
#ElectionNews
#ब्राम्हण
#प्रबुद्धसम्मलेन
