पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की पार्टी सचिव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है की उसने निजी लाभ के लिए मेडिकल के उपकरणों जैसे अक्सिमीटर एवं डिजिटल थर्मामीटर की कीमतें बढ़ने दी. जब कोरोना की दूसरी लहर अपने उफान पर थी तो मोदी सरकार ने मेडिकल उपकरणों की कीमतें अनाप शनाप बढ़ने दी और अब जब कोरोना लगभग नियंत्रण में है तो इन मेडिकल उपकरणों की मांग भी कम हो गयी है, जनता को दरियादिली दिखाते हुए कारोबारी लाभ को ७०% तक सीमित कर दिया है, ऐसा कोरोना की दूसरी लहर के समय क्यूँ नहीं किया गया. जो सरकार रातो रात नोटबंदी कर सकती है, उसे ऐसा करने में इतनी देर क्यूँ हुई?
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#ModiGovernment
#BreakingNews
#TodayNews
#PPP
#DeepMalaSrivastava
#ज्योतिसिरोही
#MedicalEquipments
