केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार 1 अगस्त 2021 को लखनऊ में योगी सरकार की सराहना करते हुए 2022 का चुनावी विगुल फूंका. इस दौरान उन्होंने कहा की यूपी में अब माफ़िया राज नहीं, कानून व्यवस्था का राज है. प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में सबसे अव्वल है.

अमित शाह द्वारा की गयी प्रशंसा पर प्रतिक्रिया करते हुए पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री प्रत्याशी सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की की अमित शाह को अपनी आँखों का इलाज करना चाहिए. या तो वो यूपी की कानून व्यवस्था देख नहीं रहे हैं या देखना नहीं चाहते हैं.

ज्ञात हो की 7 जून 2021 को पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने निवास के सामने ‘#CoronaMataMandir’ का निर्माण कराया था जिसे उत्तर प्रदेश की अजय विष्ट सरकार ने बिना किसी कारण एवं सूचना के रातों रात तोड़ दिया. इस सम्बन्ध में सुश्री दीपमाला ने सुप्रीम कोर्ट में 7 जुलाई को वाद दायर कर दिया है.

News DeepMalaSrivastava

#DeepMalaSrivastava

#CoronaMataMandir

#PublicPoliticalParty

#PPP

#UPCMDeepMala

#UPLaw

#AjayBisht

#YogiAdhityaNath

#AmitShah

Join www.PublicPoliticalParty.in

Leave a comment