पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव ने प्रतापगढ़ में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में कहा की भाजपा सरकार का चरित्र जनविरोधी है. जनता की समस्याओं व चुनोतियों में उसकी कोई रूचि नहीं है. राजनीतिक षड्यंत्रों से संविधान संस्थाओं को कमजोर करने में ही भाजपा दिन रात लगी रहती है. महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या, महिला उत्पीडन व अपराध से जनता त्रस्त है. इसके बावजूद भाजपा का झूठा प्रचार जारी है.

#उत्तर_प्रदेश_सरकार

#भाजपा_सरकार

#दीपमाला_श्रीवास्तव

#पपोपा

#पब्लिकपॉलिटिकलपार्टी

#सवर्ण

#विश्वनाथ_प्रताप_सिंह

#लोकेश_शीतांशु_श्रीवास्तव

Join www.PublicPoliticalParty.In

Leave a comment