अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ बी सी) की पहचान करने और सूचि बनाने के राज्यों के अधिकार सम्बन्धी संविधान का 127 वा संविधान संशोधन विधेयक बुधवार से राज्यसभा से पारित हो गया. लोकसभा से यह पहले ही पारित हो चुका है. इसके पक्ष में 187 मत पड़े किन्तु विपक्ष में एक भी मत नहीं पड़ा. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जायेगा.

पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी ने इसे अत्यंत शर्मनाक बताया है. इस सवर्णों के साथ धोखा बताया है. पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी देश के नागरिकों को बटने वाले किसी भी कृत्य का विरोध करती है. इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने कहा की ओ बी सी को 27% आरक्षण दिलाने वाले विश्वनाथ प्रताप सिंह को सवर्णों ने कभी माफ़ नहीं किया. उनकी पार्टी भी फिर कभी केंद्र में सत्ता में नहीं आयी. यही गलती नरेन्द्र मोदी ने की है. सवर्ण उसे कभी भी माफ़ नहीं करेंगे.

#ओबीसी_विधेयक

#अन्य_पिछड़ा_वर्ग

#पब्लिक_पॉलिटिकल_पार्टी

#पपोपा

#पब्लिकपॉलिटिकलपार्टी

#सवर्ण

#विश्वनाथ_प्रताप_सिंह

#लोकेश_शीतांशु_श्रीवास्तव

Leave a comment