उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना रोकने में बुरी तरह असफल रही है. वह हर मोर्चे पर विफल रही है. अस्पतालों में बीएड एवं ओक्सिजों की कमी से बहुत सारी मौतें हुई हैं किन्तु योगी सरकार अपनी कमी मानने से कतरा रही है. वह अगले विधान सभ चुनाव को हिन्दू बनाम मुस्लिम ही बनाना चाहती है. किन्तु इस बार जनता जाग गयी है वह भाजपा के मंसूबों को अच्छी तरह समझती है.

यह बातें पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने लखनउ प्रवास के दौरान कही जब वे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी.

#दीपमाला_श्रीवास्तव

#PublicPoliticalParty

#DeepMalaSrivastava Join: www.PublicPoliticalParty.In

Leave a comment