पाकिस्तान के लाहौर किले में तहरीक – ए – लब्बैक पकिस्तान के कट्टरपंथियों ने 19 वी सदी के महँ शासक महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ दी. वर्ष 2019 में बनी इस प्रतिमा को पहले भी डॉ बार तोडा जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में रिजवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए मोदी सरकार ने कहा है की पाक अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में बिफल रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय (हिन्दुओं) में भय का माहौल बना रहा है.

मोदी सरकार की प्रतिक्रिया पर बोलते हुए पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ‘नौ सो चूहे खाकर बिल्ली जज को चली’ जैसी प्रतिक्रिया है. मोदी सरकार में भारत के अल्पसंख्यकों में भी भय का माहौल है. बाबरी मस्जिद तोड़कर दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप उचित नहीं है. कम से कम पाकिस्तान सरकार ने मूर्ती तोड़ने वाले को गिरफ्तार तो किया. इसके पूर्व उस मूर्ती को पाकिस्तान सरकार ने डॉ बार बनवाया भी तो.

#MaharajaRanjeetSIngh

#PakistanNews

#HinduinPakistan

#PublicPoliticalParty Join:

www.PublicPoliticalParty.In

Leave a comment