पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (पपोपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दावे पर तंज कसा है की यदि योगी राज्य की जनता को २४ घंटे बिजली दे सकते थे तो अभी तक क्यूँ नहीं दे रहे थे?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा की इस महीने से प्रदेश सरकार गावों शहरों सभी जगह २४ घंटे बिजली की आपूर्ति कराएगी. अभी गाँव को १६ घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. सरकार प्रयास कर रही है की इस माह से निर्बाध २४ घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सके.

#JoinPublicPoliticalParty

#UPElection

#DeepMalaSrivastava

#PublicPoliticalParty

#YogiAdityanath

#UPElectrisity

Leave a comment