कर्णाटक में हिजाब विवाद को देखते हुए भाजपा की राज्य सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. उसने कानून व्यवस्था की नाकामियों को छिपाने के लिए राज्य के स्कूल एवं कॉलेज अगले 3 दिनों के लिए बंद कर दिय हैं. आज मुश्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने से रोका जा रहा है, कल हिन्दू महलाओं को घूंघट से रोका जायेगा और सिखों को पगड़ी पहनने से. ऐसे ही विवाद भाजपा और कांग्रेस की सरकारों के लिए खाद पानी का काम करते हैं. पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ऐसे विवादों की कड़ी निंदा करती है.

#विवाद्प्रेमी_भाजपा

#विवाद्प्रेमी_कांग्रेस

#हिजाब_विवाद  

#PublicPoliticalParty

#पब्लिक_पोलिटिकल_पार्टी

Leave a comment