पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) भारत की उभरती हुई राजनीतिक पार्टी है. 3 जून 2011 को इसकी स्थापना श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में की थी. परमपिता मनु को अपना धर्म पिता एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को अपना आदर्श पुरुष मानने वाली पार्टी, मूलतः राष्ट्रवाद, समानतावाद एवं सवर्णवाद के सिद्धांतों पर चलती है. पपोपा ने 2017 में अपना पहला विधान सभा चुनाव उत्तर प्रदेश से एवं 2018 में मध्य प्रदेश से लड़ा. वर्तमान में पपोपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री दीपमाला श्रीवास्तव हैं. वर्तमान में पपोपा 2022 के अंत में होने वाले गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनावों की तैयारी कर रही है.
